
भाषाओं से मुझे विशेष प्रेम है और अक्सर मैं अपनी भारतीय भाषाओं को अपनाने और आगे बढ़ाने की बात करता हूं। आज फिर इसी विषय को लेकर वापस आया हूं। भाषाओं की बात निकलती है, तो अंग्रेज़ी की बात भी आती है और अंग्रेज़ी के विरोध की बात भी उठती है। मैं अक्सर कहता हूं कि अंग्रेज़ी का नहीं, बल्कि अंग्रेज़ियत का विरोध कीजिए। अंग्रेज़ी अवश्य सीखिए, लेकिन अंग्रेज़ियत के गुलाम मत बनिये। अधिकतर लोग समझ नहीं पाते कि अंग्रेज़ी और अंग्रेज़ियत से मेरा क्या आशय है। मैंने एक बार पहले कहा था कि मैं इस बारे में विस्तार से आगे पढ़ें …